गर्मी के बाद बरसात और फिर बरसात के बाद सर्दी… मौसम ऐसे ही करवट लेते रहता है और हमें सारे मौसम का आनंद मिलते रहता है। हर मौसम अपने आप में काफ...
गर्मी के बाद बरसात और फिर बरसात के बाद सर्दी… मौसम ऐसे ही करवट लेते रहता है और हमें सारे मौसम का आनंद मिलते रहता है। हर मौसम अपने आप में काफी खास होता है, लेकिन हां यह बात भी सही है कि किसी भी चीज़ की अति हमेशा खराब परिणाम देती है। लोग मौसम की खराबी की वजह से बहुत बीमार हो जाते हैं। यही नहीं, कई लोगों कि मौसम की वजह से जान तक चली जाती है।
मौसम बदलता नहीं कि हम सभी अक्सर सर्दी-जुकाम या फिर जोड़ों के दर्द की शिकायत करने लग जाते हैं। ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि हम अपनी डाइट पर ध्यान दें। उन सभी चीज़ों को शामिल करने की कोशिश करें जो हमें इन सभी समस्याओं से बचाने में मदद कर सकती है।
◆ खजूर बनाता मजबूत हड्डियां
जैसा कि हमने ऊपर बताया कि खजूर में मौजूद है आयरन, मिनरल, कैल्शियम जैसे कई पदार्थ और साथ ही साल्ट भी जो हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने का काम बखूबी करता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसमें मौजूद कैल्शियम और कॉपर जो है वह हडिडयों को फौलाद जैसा मजबूत बनाने में सक्षम है।
◆ खजूर कैसे है रामबाण
बता दें कि खजूर को सर्दियों का रामबाण कहा जाता है। दरअसल, इसमें आयरन, मिनरल, कैल्शियम, अमिनो एसिड, फास्फोरस भरपूर मात्रा में मौजूद होती है। यही कारण है कि यह हमारे शरीर को कई गुणा फायदा पहुंचाने में मददगार साबित होता है।
◆ खजूर से बढ़ती है इम्यूनिटी
हमारे शरीर के लिए इम्यूनिटी लेवल का सही होना कितना ज़रूरी है। यह हम सभी जानते हैं। इम्यूनिटी अगर सही ना हो तो समझ लीजिए कि आपका बॉडी किसी बेजान वस्तू से कम नहीं है। अपनी इम्यूनिटी लेवल को सही बनाए रखने के लिए आपको प्रतिदिन खजूर का सेवन ज़रूर से करना चाहिए। आप नोटिस करेंगे कि खजूर को अपने डाइट में शामिल करने से आपकी इम्यूनिटी लेवल तोज़ी से बढ़ रही है। बता दें कि खजूर में मौजूद ग्लूकोज और फ्रुक्टोज हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति को बढ़ाने का काम बहुत खूब करती हैं।
◆ खजूर करें संक्रमण से बचाव
व इम्यूनिटी लेवल को बढ़ाने के अलावा खजूर को रोजाना खाने से आपको कभी भी संक्रमण का शिकार नहीं होना पड़ेगा। जान लें कि खजूर अगर आप रोजाना अपने डाइट में खाते हैं, तो बढ़ते प्रदूषण की वजह से भी होने वाली कई गंभीर बीमारियां आपसे कोसो दूर रहेंगी।
खजूर की इतनी खूबी जानें के बाद हमें यकीन है कि इस बदल रहे मौसम में यानी कि सर्दी के आगमन में आप खजूर जैसे रामबाण चीज़ को अपना साथी ज़रूर बनाएंगे और एक हेल्दी लाइफ जीने की चाह रखेंगे। खजूर को लोग ड्राइ फ्रूट्स को तैर पर भी खूब खाते हैं। आपके लिए अच्छा यही होगा कि आप आज से ही खजूर का सेवन करना शुरु कर दें।