Benefits of Baby oils,Beautycare, Nailcare, Haircare, Bodycare, Women care, Lipscare
छोटे बच्चों की मसाज के लिए हम बेबी आयल का प्रयोग करते हैं, इसके इस्तेमाल से बच्चों की त्वचा और बाल सेहतमंद होते हैं.आपको बता दें बेबी ऑयल में भरपूर मात्रा में विटामिन ई पाया जाता है,जो शिशु की त्वचा को नमी देकर कोमल व सेहतमंद बनाता है ,आमतौर पर महिलाओं को अलग-अलग तरह की होने वाली परेशानियों से बेबी ऑयल का प्रयोग ही निजात दिला सकता है,
स्ट्रेच मार्क्स करे दूर :
प्रेगनेंसी और डिलेवरी के बाद अधिकतर महिलाओं के पेट पर स्ट्रेच मार्क्स पड़ जाते हैं,रोज रात को सोने से पहले अपने पेट पर बेबी ऑयल लगाकर इनसे छुटकारा पा सकती हैं,कुछ दिनों के मसाज से स्ट्रेच मार्क्स हल्के हो जायेंगे,
बालों को हेल्दी और मजबूत बनाये :
कुछ महिलाओं के बाल बहुत रूखे-सूखे होते हैं.इससे छुटकारा पाने के लिए किसी भी टिशू पेपर में थोडा सा बेबी ऑयल लेकर बालों में लगायें इससे आपके बाल स्वस्थ बनेंगे औए ऑयली भी नहीं रहेंगे,
मॉश्चराइजर के रूप में प्रयोग करें :
दैनिक स्नान के बाद पूरे शरीर पर बेबी ऑयल मालिश करें इससे आपकी त्वचा मॉश्चराइज हो जाती है,व थकान भी दूर हो जाती हैं,
फटे हुए होंठ ठीक करे :
चीनी में 2-3 बूंदे नींबू के रस और बेबी ऑयल को अच्छे से मिलाकर होठों पर स्क्रब की तरह लगाने से फटे होंठ ठीक हो जायेंगे,होंठ कोमल हो जायेंगे.
लंबे और मजबूत नाखून बनाये :
हर लड़की चाहती है कि वह सुंदर नाखून की मालकिन हो,घरेलू कामकाज के कारण नाखून टूटने लग जाते हैं,रोज रात को सोने से पहले बेबी ऑयल से नाखूनों की अच्छे से मालिश करने से नाखून सुन्दर और मजबूत बन जाते हैं,