सफेद दाग का 100 प्रतिशत रामबाण घरेलू इलाज,सफेद दाग को जड़ से खत्म करने का आयुर्वेदिक शर्तिया इलाज (Safed Daag Leukoderma Ka Gharelu ilaaj in ...
सफेद दाग का 100 प्रतिशत रामबाण घरेलू इलाज,सफेद दाग को जड़ से खत्म करने का आयुर्वेदिक शर्तिया इलाज (Safed Daag Leukoderma Ka Gharelu ilaaj in hindi)
◆ सफ़ेद दाग का रामबाण इलाज :
इस प्रयोग के लिए आवश्यक सामग्री -
● बावची – 50 ग्राम.
● नारियल का तेल – 100 मि.ली.
● नौशादर – 25 ग्राम.
◆ इस प्रयोग को बनाने की विधि -
सबसे पहले बावची को कूट पीसकर महीन चूर्ण बना लीजिये. और नारियल तेल में नौशादर मिला लीजिये.
◆ इसको प्रयोग करने की विधि :-
● प्रथम सप्ताह.
सबसे पहेल रात को 2 ग्राम चूर्ण को पानी में भिगो कर रख दीजिये. बावची के ताज़ा चूर्ण को 2 ग्राम. हर रोज़ सुबह पानी के साथ नाश्ते के एक घंटे के बाद फांक लीजिये. इसके बाद में नौशादर वाले तेल को दाग वाली जगह पर लगायें. और इसी तेल वाली जगह पर रात को भिगोया हुआ बावची का चूर्ण लगा दें. यह काम प्रातः काल सुबह एक हफ्ते तक करें.
● दूसरा सप्ताह.
दुसरे सप्ताह में यह चूर्ण दो दो ग्राम सुबह शाम खाएं अर्थात दिन में दो बार. तेल और चूर्ण सिर्फ प्रातः काल लगायें अर्थात दिन में एक बार.
● विशेष :-
यदि 15 दिन अर्थात दो सप्ताह के अन्दर सफ़ेद दागों पर बारीक बारीक बिंदियाँ ना बनें तो समझ लें की लाभ नहीं होगा. फिर यह प्रयोग बंद कर दें. और यदि बिंदियाँ बनती हैं तो वे धीरे धीरे बड़ी होती जाएँगी और सफ़ेद दाग हमेशा के लिए गायब हो जायेगा. यदि कोई हानि, उपद्रव या परेशानी ना हो तो इस प्रयोग को जारी रखें.
● खास बातें :-
होंठ, पलक, हथेली, तलवे और गुप्तांगों के लिए यह दवा प्रायः ठीक नहीं होती. प्रयोग की यह मात्रा दस वर्ष की आयु से अधिक उम्र वालों के लिए है. इस से कम उम्र वाले को आधा अर्थात एक ग्राम चूर्ण दें. और तेल और बावची का भीगा हुआ चूर्ण सफ़ेद दाग पर ही लगाना है, आसपास की त्वचा पर नहीं.
● क्या खाएं.
सफ़ेद दाग में खान पान पर बहुत ध्यान देना पड़ता है. खटाई तो हर हाल में बंद होनी चाहिए.ऐसे में आप ये निमिन्लिखित चीजों का सेवन कर सकते हैं.
★ अंगूर,
★ मुनक्का
★ आंवला
★ गेंहू के जवारे का रस
★ पत्ता गोभी,
★ लौकी,
★ गाजर
★ सेब,
★ शहतूत
★ सभी प्रकार की Berries
★ लौंग
★ दालचीनी
★ जीरा
★ अजवायन
★ अदरक
★ तुलसी
★ हल्दी
★ गौ मूत्र सिर्फ देसी गाय का जो गर्भवती ना हो.
★ सभी प्रकार के ड्राई फ्रूट्स
★ Olive Oil,
★ Almond Oil
◆ वैधानिक चेतावनी :
यह प्रयोग सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दिया गया है. पाठक इसको प्रयोग करते समय अपने विवेक से निर्णय करें. अगर कोई साइड इफेक्ट दिखे या सफ़ेद दाग की जगह और कहीं लग जाए तो तुरंत इस तेल को साफ़ कर के बर्फ घिसे और डॉक्टर से संपर्क करें.