तांबे के बर्तन में रखी हर नही होती सेहत के लिए लाभदायक, ये चीजें तांबे के बर्तन में रखने से आपको बना सकती हैं बीमार # onlymyhealth # health...
तांबे के बर्तन में रखी हर नही होती सेहत के लिए लाभदायक, ये चीजें तांबे के बर्तन में रखने से आपको बना सकती हैं बीमार
# onlymyhealth # health tips # health news # gharelu deshi ayurvedik upchar # my upchar, # dadi nani ke nuskhe
यूं तो तांबे के बर्तन काफी शुभ माने जाते हैं और इसमें रखा पानी भी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है ।लेकिन तांबे के बर्तन में रखी कुछ चीजें जहर भी बन सकती हैं ।
यह चीजें तांबे के बर्तन में रखने पर हो सकती हैं बेहद खतरनाक ।
दही -
दही को तांबे के बर्तन में रखना और उसका सेवन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है !इससे फूड पॉइजनिंग हो सकती है और कसैला स्वाद - घबराहट या जी मचलाने जैसी समस्याएं हो सकती है ।
नींबू -
नींबू का रस - नींबू पानी या फिर नींबू को किसी भी रूप में अगर तांबे के बर्तन में रखते हैं तो इसमें मौजूद एसिड तांबे के साथ क्रिया करता है - जो सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है ।
सिरका -
सिरका एक प्रकार का अम्लीय पदार्थ है - इसे तांबे के बर्तन में या उसके साथ रखते हैं तो उनके मेल से होने वाली रासायनिक क्रिया सेहत पर बेहद हानिकारक प्रभाव डाल सकता है ।
अचार -
अचार में भी सिरके का प्रयोग किया जाता है अत: इसका प्रयोग तांबे के बर्तन में कभी न करें ।
इसके अलावा भी अचार में मौजूद खटाई तांबे के साथ मिलकर सेहत के लिए जहर का काम करती है ।
छाछ -
छाछ का प्रयोग सेहत के लिए फायदेमंद है लेकिन इसका प्रयोग कभी भी तांबे के बर्तन में न करें ।