सेहत और सौंदर्य बढ़ाये सहजन | Beauticare benefits of drumstick सहजन के फायदे जानकर हैरान हो जायेंगे आप | साथियों सहजन का सेवन सेहत को कई ल...
त्वचा के लिए सहजन के 5 फायदे
1- पिंपल्स (Pimples) की समस्या एक आम समस्या है, फिर चाहे लड़की हो या लड़का सभी में देखने को मिलती है। पिंपल्स की शिकायत ज्यादातर ऑयली स्किन वालों में ही देखने को मिलती है। लेकिन अगर आप सहजन की पत्तियों से बना फेस पैक चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे चेहरे पर मौजूद अत्यधिक तेल निकल जाते हैं, जिससे पिंपल्स की समस्या से भी छुटकारा मिलता है।
2- कई लोगों की स्किन काफी ड्राई (Dry Skin) होती है, जिसकी वजह से त्वचा पपड़ीदार हो जाती है, लेकिन अगर आप सहजन का फेस पैक लगाते हैं, तो इससे त्वचा पर नमी बरकरार रहती है।
3- डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) की शिकायत होने पर चेहरे की खूबसूरती खो जाती है और चेहरा डल लगने लगता है। लेकिन अगर आप सहजन की पत्तियों से बना फेस पैक चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे डेड स्किन सेल्स की शिकायत दूर होती है, साथ ही चेहरे पर निखार भी आता है।
4- स्ट्रेस की वजह से चेहरे पर झुर्रियों (Wrinkles) की शिकायत हो जाती है, लेकिन अगर आप सहजन की पत्तियों से बना फेस पैक चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे झुर्रियों की शिकायत दूर होती है। साथ ही सहजन एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मददगार साबित होते हैं।
5- कई बार पिंपल्स होने की वजह से चेहरे पर सूजन (Swelling) की शिकायत भी हो जाती है, लेकिन अगर आप सहजन से बना फेस पैक चेहरे पर लगाते हैं, तो इससे सूजन की शिकायत दूर होती है। क्योंकि सहजन में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होता है, जो सूजन को कम करने में मददगार साबित होता है।
इन तरीकों से कर सकते हैं इस्तेमाल
1- सहजन की पत्तियों को पानी में उबाल लेना चाहिए, फिर जब पानी ठंडा हो जाए, तो उस पानी से चेहरे को धोना चाहिए।
2- सहजन की पत्तियों का पाउडर बनाकर उसमें गुलाब जल या पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए। फिर इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाना चाहिए, इसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लेना चाहिए।
अस्वीकरण | Disclaimer : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है। यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें।