स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग रखने के लिए ट्राई करें ये ड्रिंक्स, डाइटिशियन ने शेयर की रेसिपी | Beauty Tips in hindi ऐसा कहा जाता है कि किसी भी...
ऐसा कहा जाता है कि किसी भी व्यक्ति के चेहरे की खूबसूरती उसके खाने पर निर्भर करती है। डाइट में पोषक तत्वों से भरे खाद्य पदार्थ खाने से न सिर्फ आप अंदर से हेल्दी रखने के साथ आपकी स्किन को भी हेल्दी रखने में मदद करते हैं।
हेल्दी फूड आपके स्किन से जुड़ी समस्याओं से बचाने और स्किन को ग्लो करने में मदद करता है। डाइटिशियन मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर स्किन के लिए हेल्दी ड्रिंक्स की रेसिपी शेयर की।
डाइटिशियन मनप्रीत ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारे स्किन का स्वास्थ्य हमारे आंतरिक स्वास्थ्य को दर्शाता है। 'हम वही हैं जो हम खाते हैं'।"
रेसिपी 1. - कोलेजन किक स्मूथी
सामग्री -
1. दूध - 200 मि.ली
2. पीनट बटर - 1 छोटा चम्मच
3. सीलोन दालचीनी - एक चुटकी
4. ओट्स - 2 बड़े चम्मच
5. सत्तू पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
6. चिया सीड्स - 1 छोटा चम्मच ( रात भर भिगोए हुए )
बनाने की विधि
1. सबसे पहले चिया सीड्स को छोड़कर सभी सामग्रियों को मिक्सचर जार में एक साथ डाल लें।
2. इन सभी चीजों को तब तक ब्लेंड करें जब तक एक स्मूथ कंसिस्टेंसी न मिल जाए।
3. इसके बाद चिया सीड्स डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
4. आपका स्मूथी तैयार है। इसे फ्रेस ही पिएं।
रेसिपी 2. - चिया सीड्स के साथ छाछ
सामग्री -
1. दही - 2 बड़े चम्मच
2. पानी - 200 मिली
3. भुना हुआ जीरा पाउडर - एक चुटकी
4. सेंधा नमक - एक चुटकी
5. चिया सीड्स - 1 चम्मच (रात भर भिगोए हुए )
बनाने की विधि
1. सबसे पहले मिक्सचर जार में दही के साथ पानी, भूना हुआ जीरा, सेंधा नमक डालकर ब्लेंड कर लें।
2. अब इसके एक ग्लास में निकाल कर ऊपर से चिया सीड्स डालें।
3. आपका चिया सीड्स छाछ तैयार हैं। आइस क्यूब्स डालकर ताजा-ताजा पिएं।
रेसिपी 3. - नारियल पानी और गोंद कतीरा ड्रिंक
सामग्री -
1. नारियल पानी - 1
2. गोंद कतीरा - 1 बड़ा चम्मच
बनाने की विधि
1. हरे नारियल पानी के अदंर 1 चम्मच गोंद कतीरा डालें।
2. इस टेस्टी और हेल्दी ड्रिंक का मजा लें।