आजकल नौजवान युवकों में चेहरे पर दाढ़ी रखना एक फैशन बन गया है । आप देखते होंगे जो अपना मोजे-जूते तक साफ नही रखते वे बड़े तवज्जो से दाढ़ी बढ़ाने क...
आजकल नौजवान युवकों में चेहरे पर दाढ़ी रखना एक फैशन बन गया है । आप देखते होंगे जो अपना मोजे-जूते तक साफ नही रखते वे बड़े तवज्जो से दाढ़ी बढ़ाने को शौकीन व उसे संभालने का बीड़ा उठाते दिखाई देते हैं । और उसे बराबर मेनटेन भी करते रहते हैं ।
● पुरुष आखिर क्यों रखते हैं दाढ़ी ?
इसका बड़ा कारण है यह है लड़कियों को पसंद आते हैं बड़ी दाढ़ी वाले पुरुष !
हां यह बिल्कुल सच है । शायद आप भी ये सोचते सोचते परेशान हो गए होंगे । अभी हाल के हुए सर्वे के ताजा आकंड़ों व उनके परिणामों पर गौर करें तो परिणाम बड़ी दाढ़ी रखने वाले पुरुषों के पक्ष में ही जाते हैं।
अभी हाल के हुए शोध से भी इस बात की पुष्टि हुई है कि ज्यादातर लड़कियां अपना जीवनसाथी बड़ी दाढ़ी वाले पुरुषों के रूप में ही चुनना चाहती हैं ।
● दाढ़ी बढ़ाने से रिलेशनशिप को मिलेगा न्यूट्रीशन :
अगर आप किसी लड़की से रिलेशनशिप में हैं और अपने इस रिश्ते को नई परवाज देना चाहते हैं । आप चाहते हैं कि आप दोनों का साथ यूहीं जीवन भर बना रहे और आप अपनी गर्लफ्रेंड का साथ जीवनभर हंसी खुशी निभाने के लिए तैयार हैं । तो बेझिझक और बिना देर किए हुए अपनी दाढ़ी बढ़ाना शुरू कर दीजिए ।
ये हम नही बल्कि शोधकर्ताओं वैज्ञानिकों का दावा है । उनके अनुसार जीवन भर साथ निभाने के लिए महिलाएं उन पुरुषों को सेलेक्ट करती हैं जिनकी दाढ़ी होती है ।
◆ दाढ़ी वाले पुरुष ही क्यों चुनती हैं लड़कियां ?
शोधकर्ताओं के मुताबिक पुरुषत्व और दाढ़ी का बड़ा गहरा रिश्ता है शोध में कहा गया है मैस्क्यूलिन और अधिक फेमेनाइन दिखाई देने वाले पुरुष में आकर्षण कम होता है ।
◆ शोध निष्कर्ष :
इस सिद्धांत पर मुहर लगाने वाले क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी के डिक्सन और उनके सहयोगियों नें स्टडी के लिए कंप्यूटर ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया। उन्होंने कंप्यूटर ग्राफिक्स के जरिए पुरुष के चेहरे पर क्लीन शेव, कम शेव,ज्यादा शेव और उनके जबड़े और गालों में परिवर्तन करके देखा। इस परिवर्तन का उद्देश्य उस शख्स के बारे में सिर्फ इतना जानना था कि वह कम मैस्क्युलिन लग रहा है अथवा ज्यादा ?
नतीजन महिलाओं को पसंद आते हैं बड़ी दाढ़ी वाले पुरुष।
बड़ी दाढ़ी वाले पुरुष क्लीन सेव पुरुषों की अपेक्षा कृत में अधिक शक्तिशाली लगते हैं।
साथ ही बड़ी दाढ़ी वाले पुरुष अधिक परिपक्व भी लगते हैं। बड़ी दाढ़ी होने से लड़के और पुरुषों के बीच का अंतर पता चलता है। ओवरऑल देखे तो दाढ़ी में पुरुष ज्यादा सेक्सी और हॉट दिखते हैं।
दाढ़ी रखना और उसको रेगुलर मेंटिनेट करना बहुत बड़ा काम है । अगर कोई अगर कोई पुरुष दाढ़ी रख रहा है तो जाहिर है कि वह उसको मेंटेन व साफ रखने में काफी समय देता है।
मतलब साफ है पुरुष खुद पर और अपने लुक पर भी ध्यान देते हैं। जो खुद पर ध्यान देने वाले लोग लड़कियों को ज्यादा पसंद आते हैं।
तो अगर आप रिलेशनशिप के लुए तैयार हैं और चाहते हैं इम्प्रेशन जमाना तो शुरू कर दीजिए अपनी दाढ़ी बढ़ाना,
अब क्लीन सेव को करिए बाय बाय