सिर में जुएं हो जाना एक आम बात है पर अगर आप ये सोचती हैं कि गंदगी से रहने की वजह से ही सिर में जुएं पड़ते है तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं ...
सिर में जुएं हो जाना एक आम बात है पर अगर आप ये सोचती हैं कि गंदगी से रहने की वजह से ही सिर में जुएं पड़ते है तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है 1.6 मिलीमीटर के आकार वाला ये कीट उड़ नहीं सकता है. स्कैल्प्स से चिपकर ये अंडे देता है और वहीं से पोषण भी प्राप्त करता है. मनुष्य के सिर से खून चूसने वाला ये कीट किसी को भी अपना शिकार बना सकता है. ये एक इंसान से दूसरे इंसान के सिर में बड़ी तेजी से चले जाते हैं. अकसर बच्चों के सिर में जुएं जल्दी पनपने लगती हैं ।
सिर के जूएं
अच्छी पर्सनेलिटी में अगर जूओं का दाग लग जाए तो वाकई बहुत शर्मनाक है। कई लोग ऐसे होते हैं जो बहुत सफाई रखते हैं बावजूद इसके उनके बालों में जूएं पड़ जाते हैं। कई बार जूएं मारने के लिए बाजार में मिलने वाले प्रॉडक्ट्स से हमें इंफेक्शन हो जाता है और कभी ये प्रॉडक्ट्स काम ही नहीं करते हैं। आज हम आपको 6 ऐसे अचूक उपाय बता रहे हैं जिनसे जूओं का जड़ से खात्मा होता है
जैतून का तेल
जैतून का तेल कई मायनों में एक औषधी की तरह काम करता है। जैतून का तेल सिर में लगाने से जूएं सांस नहीं ले पाते हैं और कुछ देर बाद ही मर जाते हैं। हालांकि पहली बार में ही ऐसा नहीं होगा। अगर आप कुछ समय तक ऐसा करते हैं तो निश्चित ही जूएं खत्म हो जाएंगे
जैतून का तेल कई मायनों में एक औषधी की तरह काम करता है। जैतून का तेल सिर में लगाने से जूएं सांस नहीं ले पाते हैं और कुछ देर बाद ही मर जाते हैं। हालांकि पहली बार में ही ऐसा नहीं होगा। अगर आप कुछ समय तक ऐसा करते हैं तो निश्चित ही जूएं खत्म हो जाएंगे
प्याज का करें इस्तेमाल
प्याज सिर्फ खाने में स्वाद और गर्मियों में लू से बचाने का ही काम नहीं करता है बल्कि प्याज सिर के जूएं मारने में भी बहुत कारगार है। प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता है, जो जूओं के लिए बहुत खतरनाक है। प्याज के रस से सिर में हल्के हाथों से मालिश करने से जूएं जड़ से खत्म होती हैं
प्याज सिर्फ खाने में स्वाद और गर्मियों में लू से बचाने का ही काम नहीं करता है बल्कि प्याज सिर के जूएं मारने में भी बहुत कारगार है। प्याज में भरपूर मात्रा में सल्फर पाया जाता है, जो जूओं के लिए बहुत खतरनाक है। प्याज के रस से सिर में हल्के हाथों से मालिश करने से जूएं जड़ से खत्म होती हैं
नीम है जूओं का काल
नीम हमें कई तरह के फायदे देती है। सिर के जूएं मारने के लिए भी जूएं बहुत असरकारी है। नीम की पत्त्यिों को पानी में उबालकर ठंडा करें और फिर उस पानी से सिर धोएं। कुछ दिन तक ऐसा करने से जुएं मर जाएंगी
नीम हमें कई तरह के फायदे देती है। सिर के जूएं मारने के लिए भी जूएं बहुत असरकारी है। नीम की पत्त्यिों को पानी में उबालकर ठंडा करें और फिर उस पानी से सिर धोएं। कुछ दिन तक ऐसा करने से जुएं मर जाएंगी
बादाम करेगा जूंए खत्म
स्वास्थ्य लाभ देने के साथ ही बादाम सिर के जूएं खत्म करने का दम भी रखता है। बादाम से जूएं मारने के लिए 7 से 8 बादाम को कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें और फिर उन्हें बारीक पीस कर मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और अब इसे बालों में लगाएं। जूएं खत्म हो जाएंगी
स्वास्थ्य लाभ देने के साथ ही बादाम सिर के जूएं खत्म करने का दम भी रखता है। बादाम से जूएं मारने के लिए 7 से 8 बादाम को कुछ देर के लिए पानी में भिगो दें और फिर उन्हें बारीक पीस कर मिश्रण बना लें। अब इस मिश्रण में कुछ बूंदे नींबू के रस की मिलाएं और अब इसे बालों में लगाएं। जूएं खत्म हो जाएंगी
लहसुन है रामबाण इलाज
लहसुन सिर के जूएं मारने का रामबाण इलाज है। लहसुन की गंध से जूएं बहुत जल्दी मरती हैं। लहसुन की कुछ फांकों को बारीक से पीस लें और इन्हें बालों की जड़ों में लगाएं। चाहे तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। सारे जूएं तुरंत मर जाएंगे
लहसुन सिर के जूएं मारने का रामबाण इलाज है। लहसुन की गंध से जूएं बहुत जल्दी मरती हैं। लहसुन की कुछ फांकों को बारीक से पीस लें और इन्हें बालों की जड़ों में लगाएं। चाहे तो इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। सारे जूएं तुरंत मर जाएंगे
सिरका
सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड की वजह से जुएं मर जाते हैं. साथ ही इससे उसके छोटे-छोटे अंडे भी डिजॉल्व हो जाते हैं
सिरके में मौजूद एसिटिक एसिड की वजह से जुएं मर जाते हैं. साथ ही इससे उसके छोटे-छोटे अंडे भी डिजॉल्व हो जाते हैं
नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से
नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से जुएं मर जाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप इसे स्कल्प्स पर लगाएं
नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने से जुएं मर जाते हैं. इसके लिए जरूरी है कि आप इसे स्कल्प्स पर लगाएं
लेमन जूस
अम्लीय होने की वजह से नींबू का रस भी जुएं मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अच्छी बात ये है कि इसके इस्तेमाल से रूसी भी दूर हो जाती है
अम्लीय होने की वजह से नींबू का रस भी जुएं मारने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अच्छी बात ये है कि इसके इस्तेमाल से रूसी भी दूर हो जाती है